रविवार, 22 जुलाई 2018

डीएसपी अधिकार दल की बैठक का आयोजन

खबर - पवन शर्मा 
30 जुलाई को सूरजगढ़ बंद का लिया निर्णय 

सूरजगढ़। कस्बे के फरट चौक पर रविवार को डीएसपी अधिकार दल की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता डीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष शिवभगवान सारडीवाल ने की। बैठक को संबोधित करते हुए शिवभगवान सारडीवाल ने कहा कि 1999 में वाजपेयी सरकार ने जाट ,बिश्नोई जातियों को ओबीसी में शामिल करने से माली ,कुम्हार ,ख़ाति ,दर्जी ,नाई ,मणियार ,सुनार ,कहार ,धोबी ,यादव ,रंगरेज ,तेली सहित 80 जातियों की शाशन-प्रशासन में भागीदारी बंद हो गई है। भाजपा कांग्रेस एक जाती के दबाव में ओबीसी का बटवारा नहीं कर रही है। इसको लेकर डीएसपी ने मूल ओबीसी की जातियों को न्याय दिलाने के लिए 30 जुलाई को राजस्थान बंद का आह्वान किया है। सारडीवाल ने 30 जुलाई को सूरजगढ़ बंद रखने की बात कही जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति देते हुए 30 जुलाई को सूरजगढ़ बंद रखने का निर्णय लिया। बैठक में जसराम किरोड़ीवाल ,बाबूलाल सैनी ,उम्मेद यादव ,नविन शेखावत ,केशराम किरोड़ीवाल ,रामफल ,मनीष ,सांवरमल सहित अन्य लोग मौजूद थे।    

Share This