खबर - विकास कनवा
खेतड़ी नगर -कायरो (मिश्र) में आयोजित तीन दिवसीय धातु व खदान की तीसरी अंतराष्ट्रीय कांग्रेस में खेतड़ी तांबा श्रमिक संघ के अध्यक्ष एवं एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पीएस परमार भाग लेंगे। केटीएसएस सचिव रामेश्वरलाल ने बताया कि 19 से 21 जुलाई तक कायरो (मिश्र) में धातु व खदान की तीसरी अंतराष्ट्रीय कांग्रेस कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें सभी देशों की मान्यता प्राप्ता युनियन के प्रतिनिधि भाग लेंगे। कोउन्होंने बताया कि परमार एक पेपर पेस करेंगे जिसका विषय कॉपर इंडस्ट्री की दशा होगा। जिसमें हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड का मुख्य तौर पर जिक्र किया जांएगा। परमार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बुधवार को रवाना होंगे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri Nagar
Latest