मंगलवार, 10 जुलाई 2018

पुलिस को देख बाईक छाेड़ फायरिंग करते हुए भागे, घेराबंदी कर दबोचा


खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी - खेतड़ी के शिमला की SBI बैंक में नकाबपोश लुटेरों ने फायरिंग करते हुए बैंक को लूट लिया। लेकिन पुलिस ने घटना के आधे घंटे के अंदर ही लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल  की। जानकारी के अनुसार बिना नंबर के सफेद अपाचे बाइक पर हथियार सहित तीन नकाबपोश लुटेरे शिमला की SBI बैंक में घुस गए। लुटेरे ने छत के ऊपर से ही फायरिंग शुरू कर दी और फायरिंग करते हुए बैंक के अंदर जा घुसे। बैंक में रखे करीब तीन लाख रपए फायरिंग करते हुए लूट कर दुधवा की तरफ फरार हो गए। इस दौरान बैंक के अंदर लुटेरे के साथ के केशियार व रूपए निकलवाने आ रहे फौजी की मुठभेड़ हो गई। फौजी ने लुटेरे को रोकने की कोशिश की लेकिन फायरिंग की वजह से लूटने में कामयाब हो गए। लूट की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने तुरंत लुटेरों का पीछा करते हुए पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी और हरियाणा बॉर्डर को सील कर दिया। लुटेरे के लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पीछा करते हुए हरियाणा की दनचोली से लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। लुटेरे ने पुलिस पर भी फायरिंग की लेकिन भागने में कामयाब नहीं हो सके। घटना के समय बैंक मैनेजर व बैंक का गार्ड रुपए  लेने के लिए खेतड़ी की मेन ब्रांच में गए वो थे लुटेरों ने पीछे से घटना को अंजाम दिया। मंगलवार  शाम 5:00 बजे पुलिस ने  शिमला के एसबीआई बैंक डकैती की वारदात का खुल्लासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई रकम एवं तीन पिस्टल, एक चाकू व तीन कारतूस भी बरामद किया है। एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि बुधवार करीब 11 बजे बैंक मैनेजर विजय सिंह ने थाने पर इतला दी कि वह गार्ड के साथ खेतड़ी आया हुआ है पीछे से बैंक में तीन नकाबपोश हथियारबंद डकैतों ने बैंक में फायरिंग कर बैंक से रुपये लूटकर सफेद रंग की बिना नंबरी अपाचे बाईक पर फायरिंग करते हुए शिमला से दूधवा की तरफ फरार हो गए। घटना की सूचना पर डीएसपी खेतड़ी वीरेंद्र मीणा, थानाधिकारी हरदयाल सिंह व बसई चौकी इंचार्ज भीम िसंह के साथ दो टीमें गठित कर नकाबपोश डकैतों की तलाश के लिए रवाना की। पुलिस चालक पृथ्वी सिंह ने नाकाबंदी के दौरान किशनपुरा दनचौली के पास सामने से आ रही सफेद रंग की अपाचे बाईक को रूकवाने का ईशारा किया तो बाईक पर पीछे बैठे युवक ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। चौकी प्रभारी भीम सिंह ने बाईक का पीछा किया तो बाईक चालक घबरा गया तथा बाईक अनिंयंत्रित होकर फिसल गई तो तीनों डकैत फायरिंग करते हुए लूटी गई राशि को लेकर भागने लगे तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें नकाबपोश हथियार बंद डकैत राजेश गुर्जर पुत्र लीलाराम (20 वर्ष) एवं राजेश पुत्र रोहताश्व (22 वर्ष) निवासी रूपसराय थाना नांगल चौधरी, महेंद्रगढ़ (हरियाणा) तथा डूमौली खुर्द, थाना सिंघाना निवासी लोकेश गुर्जर पुत्र बलवीर(19 वर्ष) को घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपीयों से लूटी गई तीन लाख दस हजार एक सौ रुपये की राशि के साथ दो पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक चाकू एवं तीन कारतूस व सफेद रंग की बिना नंबरी अपाचे बाईक बरामद कर ली है। आरोपीयों ने पूछताछ के दौरान 4 जुलाई को डाबला(सीकर) में दिनदहाड़े बैक डकैती करना भी स्वीकार किया है। एसपी ने बताया कि पुलिस आरोपीयों से गहनता से पूछताछ कर रही है तथा दर्जन भर लूट की वारदातें खुलने की संभावना है। इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस की तरफ से डीएसपी वीरेंद्र मीणा, थानाधिकारी हरदयाल सिंह, कांस्टेबल महेश कुमार, मनोज कुमार, धनश्याम, विजय सिंह, चालक पृथ्वी सिंह एवं बसई चौकी प्रभारी भीम सिंह शामिल थे।


मेहाङा चौकी इंचार्ज भीम सिंह ने जान की परवाह किए बिना पकड़ा तीनों मुलजिमों को

 भीम सिंह ने बताया कि दोपहर 11:30 पर शिमला सरपंच धर्मेंद्र यादव का फोन आया कि हमारे गांव के SBI बैंक में तीन युवकों ने लूट की है और फायरिंग करते हुए दुधवा गांव की तरफ गए हैं हमने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए दुधवा की तरफ ना जाते हुए किशनपुरा धंतोली रोड पर नाकाबंदी की कुछ देर बाद सामने से तीन युवक सफेद रंग की आपाचे गाड़ी पर आ रहे थे जिनको पहचानकर के अनुसार रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगे और गिर गए और उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी बचाव में हमने भी फायरिंग की और तीनों आरोपियों को धर दबोचा उनके कब्जे से वारदात में काम में लिए गए हथियार चाकू व अन्य सामान बरामद किए गए हैं गौरतलब है कि भीम सिंह मूल रूप से गांव सालम का बास सूरजगढ़ के रामजीलाल के पुत्र हैं उन्होंने 22 मार्च को 1998 को कांस्टेबल के पद पर ड्यूटी ज्वाइन की भीम सिंह खेतड़ी, बुहाना, सिंघाना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और अब मेहाङा चौकी इंचार्ज के पद पर कार्यरत हैं

चौकी प्रभारी को आई मामूली चोटें

शिमला डकैती कांड के आरोपीयों को पकड़ने गए बसई चौकी प्रभारी भीम सिंह व चालक पृथ्वी सिंह मीणा को मामूली चोटें आई। चौकी प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि आरोपीयों को पकड़ने के लिए दनचौली के रास्ते से जाकर किशनपुरा रास्ते पर जीप लगाकर नाकाबंदी कर दी तथा सामने से आ रही अपाचे बाईक को रूकने का इशारा किया तो वे फायरिंग करने लगे तो चौकी प्रभारी भीम सिंह व चालक पृथ्वी सिंह ने बचाव करते हुए आरोपीयों पर झपटकर पकड़ने का प्रयास किया। जिस कारण वे गिरकर घायल हो गए।

 सफेद रंग की आपाचे बाइक से लोग दहशत में

पूरे झुंझुनू जिले में सफेद रंग की आपाचे बाइक ने दहशत मचा रखी है पिछले कई महीनों में इस बाइक पर ही लुटेरों ने कई वारदात को अंजाम दिया है चाहे झुंझुनू में महिला का मांदलिया लूटने की वारदात हो या खेतड़ी उपखंड के माधोगढ़ के पास एक कंपनी के सुपरवाइजर से लूट का मामला हो  लुटेरों का ग्रुप अक्सर सफेद रंग की बिना नंबर वाली अपाचे बाइक का ही इस्तेमाल करते हैं अब ऐसी बाइक देखकर लोग दहशत में हैं पुलिस उप अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा ने जनता को इसके प्रति सजग और सतर्क रहने की बात कही और उन्होंने कहा कि तुरंत पुलिस कंट्रो

Share This