खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में बुधवार को साईकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, विशिष्ट अतिथि एसडीएम संजय कुमार वासु, डॉ. सोमदत भगत, पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती शशी सैनी थी, जबकि अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक विरेंद्र मीणा ने की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने कहा कि शिक्षा के साथ बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान भी होना जरूरी है। उन्होनें कहा कि बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य कैम्प व 12 वी कक्षा के बाद मिलने वाली स्कुटी योजना के तहत लाइसेंस बनवाने के लिए भी विशेष कैम्पों का आयोजन किया जाना चाहिए। एसडीएम संजय कुमार वासु ने कहा कि कि झुंझुनू जिला शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणिय है, बीलवा गांव की छात्रा ने एक दिन की कलेक्टर बनकर मिशाल पेश कर अन्य बालिकाओं के लिए रोल मॉडल बन गई है। झुंझुनूं में मात्रात्मक की बजाय गुणात्मक की ओर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान खेतड़ी डीएसपी ने बच्चों को बोर्ड की परीक्षाओं में अव्वल नंबर लाने के लिए पहले तो चैलेंज देते है तथा स्क्ल के बच्चों द्वारा चेलेंज पुरा करने पर नकद ईनाम देकर सम्मानित भी किया जाता है। डीएसपी विरेंद्र मीणा ने बीलवा की स्कूल में बच्चों को बोर्ड की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक नंबर लेकर आने पर पांच हजार तथा 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर दस हजार रूपए का चेलेंज कर दिया। इसके बाद बच्चों ने चेलेंज को स्वीकार कर कड़ी मेहनत की तथा करीब 13 बच्चों को करीब एक लाख रूपए का नकद ईनाम वितरीत किए। इसके बाद डीएसपी विरेंद्र मीणा ने कालोटा के शहीद राजेंद्र कुमार उमावि स्कूल में भी तथा अब खेतड़ी की राजकीय बालिका उमावि स्कूल में बच्चों को अधिक नंबर लाने पर नकद ईनाम देने की घोषणा कर दी। इस दौरान स्कूल की 43 छात्राओं को साईकिल वितरीत की गई। साईकिल पाकर छात्राएं उत्साहित नजर आई। इस मौके पर बीईओ रूपेंद्र सिंह शेखावत, पवन शर्मा, पुजा मीणा, डॉ. सोमदत भगत राधेश्याम जांगिड़, प्रधानाचार्य मंजु देवी, मुलरलीधर नालपुरिया, सहित अनेक लोग मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest