Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रधान गजाधर ढाका ने 44.55 लाख के विकास कार्यो की घोषणा

प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम---- 
ढेवा की ढाणी में की जनसुनवाई
नवलगढ। प्रधान गजाधर ढाका की ओर से चलाए जा रहे प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण के अंतर्गत सोमवार को गांव ढेवा की ढाणी के अटल सेवा केंद्र में जनसुनवाई की गई। कार्यक्रम में वर्तमान तथा पूर्व पंच सरपंच और पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। इस दौरान प्रधान ढाका ने ग्रामीणों के अभाव अभियोग व समस्याएं सुनकर संबधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर  प्रधान ने 44.55 लाख के विकास कार्यो की घोषणा की । इसके तहत गांव स्थित मुख्य रोड से श्याम मंदिर तक ग्रेवल सडक़,मुख्य सडक़ से कुरड़ााराम सैनी के घर से  होते हुए धोलाखेडा सीमा तक ग्रेवल सडक़, गांव के आमचौक  की मुख्य सडक़  से ढेवा की ढाणी से धोला खेडा सीमा तक ग्रेवल सड़ क,मीणा मोहला भरवाड़ी सीमा से शाहपुरा रास्ते तक ग्रेवल सडक़,ढेवा की ढाणी मुख्य सडक़ से ढंडजी चोक तक ग्रेवल सडक़,भरवाड़ी गिरधरपुरा रास्ते से कुरड़ााराम व सुवालाल मीणा के खेत के मध्य से ग्रेवल सडक़ व मोजणा जोहड़ से धोला  खेडा तक ग्रेवल सडक़ बनेगी। इसके अलावा गांव  गिरधपुरा में  पेयजल किल्लत को देखते हुए ट्यूबवेल लगवाने की घोषणा भी प्रधान ने की। कार्यक्रम में प्रधान ने कहा मै घोषणा में नही काम मे विस्वास रखता हूं ।गांवो का सर्वागीण विकास ही मेरा मुख्य ध्येय है। इस मौके पर सरपंच राजेश देवी,रामनिवास खीचड़,महिपाल ढेवा, पंच मोहनराम ढेवा, बनवारीलाल खेदड़,रघुनाथ राम सैनी, कजोड़मल कुमावत,बजरंगलाल ढेवा,कुरड़ााराम खेरवा,जगदीश प्रसाद मीणा, संतकुमार मेघवाल,कैप्टन प्रहलाद सिंह,महावीर प्रसाद स्वामीआदि मौजूद थे।  
--------------------------------- 
 स्कूल में लिया व्यवस्थाओं का जायजा व ग्रामीणों की सुनी समस्याएं। 
 स्कूलों में लगाये पेड़ 

 ढेवा की ढाणी स्कूल में बच्चों के लिए जूते टाई व ड्रेश के लिए 11000 रुपये दिए 
कार्यक्रम की शुरूआत पर प्रधान ने राजकीय आदर्श माध्यमिक  विद्यालय ढेवा की ढाणी    में  व्यवस्थाओं का जायजा लिया व शिक्षकों और बच्चों से रूबरू हुए । इस मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी  व स्कूल में पौधारोपण भी किया। बच्चों के साथ पोशाहार का स्वाद चखा। बच्चों के लिए जूते टाई व ड्रेश की मांग पर प्रधान 11000 हजार की राशि भी प्रदान की।इस दौरान नवप्रवेशित बच्चों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।   राजकीय प्राथमिक विद्यालय गिरधपुरा व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तलसीरिया में भी प्रधान ने जनसुनवाई की । इस मौके पर विजय सिंह,जगदीस प्रसाद शेखावत,श्रवण मील,ओमसिंह,अरविंद ढेवा, रोहिताश ढेवा, सुल्तान सिंह आदि मौजूद थे।