Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हड़ताल पर गए कामगारों को काम पर लौटने के लिए सार्वजनिक नोटिस चस्पा किए

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -खेतड़ी कॉपर की ठेका कम्पनी एसएमएस लिमिटेड के कामगारों द्वारा 18 जुलाई से की जा रही हड़ताल के संबंध में अब एसएमएस कम्पनी प्रबंधन की तरफ से कामगारों को काम पर लौटने के लिए सार्वजनिक रूप से नोटिस चस्पा किए गए हैं। एसएमएस लिमिटेड के एचआर हैड़ सौदागर खंलील ने बताया कि औद्योगिक विवाद अधिनियम की धारा 22 के अनुसार यदि कामगार हड़ताल पर जाते हैं तो उनको पूर्व में प्रबंधन को लिखित सूचना देनी चााहिए लेकिन कामगारों ने कोई सूचना नहीं दी जो कि धारा 24 के अंर्तगत अवैध हड़ताल की श्रेणी में आती है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कम्पनी की तरफ से कामगारों को ड्यूटी पर लौटने का अनुरोध करते हुए नोटिस चस्पा किए है ताकि वे अवैध हड़ताल खत्म कर काम पर लौटें। कम्पनी प्रबंधन ने खेतड़ी, कोलिहान व बनवास सहित तीनों खदानों पर नोटिश चस्पा करवा दिए।