गुरुवार, 19 जुलाई 2018

शहीद ए आजम भगत सिह की मूर्ति अनावरण 24 जुलाई को

नवलगढ अमर शहीद भगत सिह मूर्ति अनावरण 24 जुलाई को किया जायेगाा अमर शहीद भगत सिह विचार मंच के अध्यक्ष गोर्वधन सिह निठारवाल ने बताया कि मुख्य हाईवे सड़क पर रोड़वेज बस स्टेण्ड के पास स्थित पार्क मे कां्रतिकारी शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जन्म दिवस पर 24 जुलाई को शहीद ए आजम भगत सिह की मूर्ति अनावरण समारोह आयोजित किया जायेगा ा सुबह 11 बजे होने वाले मूर्ति अनावरण समारोह के मुख्य अतिथि भगत सिह के भांजे जाने माने कां्रतिकारी  प्रो. जगमोहन सिह द्वारा मूर्ति अनावरण किया जायेगा ा कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी व भगत सिह विचार मंत्र के संस्थापक सांवलराम भारतीय करेगें ा कार्यक्रम को लेकर तैयारिया शुरू हो गई है ा मूर्ति अनावरण समारोह मे जिले भर के लोग भाग लेगें ा वही स्कूली बच्चे रैली के रूप मे आकर कार्यक्रम मे सामिल होगें ा 


Share This