Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खेल हमें एकता और अनुशासन सिखाते हैं : डॉ. शर्मा

खबर - विकास कनवा 
कुमावास में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
नवलगढ़:- कुमावास गांव में अंडरार्म क्रिकेट क्लब की ओर से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि खेल मनोरंजन के साथ ही एकता और अनुशासन के परिचायक भी हैं। खेलों ने हमारी संस्कृति के वाहक के रूप में काम किया है। अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य करणवीरसिंह ने की। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में गुंजन क्रिकेट क्लब की टीम ने मण्डावा की टीम को 3विकेट से हराया। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राॅफी व नकद इनामी राशि भेंट की। इस मौके पर सूबेदार मालीराम, इस्माइल खां, धर्मवीरसिंह, रामनिवास खींचड़, नसरूद्दीन खां, संतोष अग्रवाल, जगदीश खीचड़, नरेंद्र जादौन, प्रभु शर्मा, सुरजीतसिंह, बजरंग खीचड़, कमलेश शर्मा, विक्रम शर्मा, जुबेर, मंजीत, बंटी, शक्ति, कुलदीप, प्रदीप, मनोज कटारिया आदि मौजूद थे।