सोमवार, 9 जुलाई 2018

सुरेश चौधरी का जाखल में किया नागरिक अभिनंदन

खबर - विकास कनवा 
नवलगढ़- कस्बे की ग्राम पंचायत जाखल में रविवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश चौधरी का नागरिक अभिनंदन किया गया। जाखल में जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सुरेश चौधरी ने कहा कि आज भी कई गांवों ढाणियों में आधुनिक सुख सुविधाओं की बहुत कमी है । इस विधानसभा क्षेत्र के कई इलाके काफी पिछड़े हुए है सड़क  बिजली पानी जैसी सुविधाएं  भी नही है इतना ही नही सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना इन तक  पहुचाना तो दूर ,कोई भी जनप्रतिनिधि इन पिछड़े इलाकों की सुध भी नही ले रहे है। अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए सब को एकजुट होना होगा ओर अपनी आवाज बुलंद करनी होगी। जिन लोगो ने वर्षो से राज किया है उनसे जवाब मांगना होगा। सबसे बड़ी कई लोगो को ये नही पता होता कि  समस्या के समाधान के लिए क्या करे? कब करें? ओर कैसे करे तथा किसके पास जाए। आधुनिक युग में आज भी ऐसे लोग है जो संविधान द्वारा प्रदत्त अपने अधिकारो को पूरी तरह से नहीं समझ पाए है।किसान भाईयों को संगठित  होना होंगा  नवलगढ़  की जनता को यह बात समझनी होगी ओर अपने पर हुए शोषण का जवाब माँगना होगा नवलगढ़   की जनता को राजा नहीं बल्कि सेवक चाहिए जो उनकी आवाज़ को विधानसभा में पहुँचाए तथा विकास कार्यों में जनता के हितो के अनुरूप कार्य करें स्वयं के हितो के लिए नहीं। चौधरी ने कहा कि मेरे से जो भी बन पड़ेगा में नवलगढ़ की जनता के लिए हर सम्भव कार्य को पूर्ण करूँगा । इस मौके पर  श्री हरदयाल जी पुर्व ब्लाक अध्यक्ष  नवलगढ़  ने इस मोके पर कहा काँग्रेस की  विचारधारा को  बढाने वाले  सुरेश चौधरी का साथ देकर इन्हे  मजबूत  करे वरिष्ठ  अधिवक्ता  विद्याधर  जाखड़  , कुरडाराम  जाखड़ महासचिव प्रदेश  किसान काँग्रेस  मांगीलाल  चोबदार, विजेन्द्र  बड़वासी, भगवानाराम  खेदड़,अली मोहम्मद  गोरी , सूबेदार मेजर शिशपाल  मीणा, गोरूराम जी मीणा, भंवर सिंह  शेखावत, नेमिचन्द   खरीटा,  गोरूराम राम  मास्टर,रोहिताश  बिजारनियाँ समाज सेवी, रामप्रताप डागी, नत्थूलाल  खरीटा  महादेव सिह राड,  हरिसिंह जाखड़ जी, रघुवीर सिह धीवा, विजेन्द्र  , ख्यालीराम  ,  मातु , श्योचनद, बजरंग  रणवा , रामकरण , पवन कुमावत , बिरजू मेघालय , शिवराम मेघवाल  , राजकुमार चाहर , जगदीश  , बिरबल  सहित  सैकड़ों  ग्राम वासीयों  ने भाग लिया

Share This