खबर - विकास कनवा
उडा रहे हैं नियमों की धज्जियां
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती गांव रघुनाथपुरा पंचायत में में अवैध बोरिंग कर के नियमों की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आए हैं। देर रात को खसरा नंबर 1128 में रामधन जाट के खेत में अवैध बोरिंग मशीन की सूचना पर तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए गुढ़ा गौड़जी पुलिस को साथ लेकर डार्क जोन क्षेत्र में हो रही अवैध बोरिंग मशीन को जप्त कर गुढ़ा गौड़जी पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इस दौरान देर रात को कारवाई करने के दौरान तहसीलदार ओंकार मल मुंड, हल्का पटवारी सोनाराम, वह गुढ़ागौड़जी पुलिस ने रात को डार्क जोन में हो रही अवैध बोरिंग को सीज किया गया है । गुढ़ागौड़जी थाने में बंद कर दिया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati