खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ -कस्बे के वार्ड 15 के गणेश मंदिर प्रांगण में मंगलवार रात्री सांस्कृतिक भजन संध्या का आयोजन हुआ। गणेश मंदिर परिवार कि ओर से आयोजित हुए कार्यक्रम में धिंगड़िया के सुनील शर्मा ,भिवानी की अंजू शर्मा ,सुरजीत बेदी नारनौल के सुरजीत बेदी ,अलवर की मीनाक्षी शर्मा ,बगड़ के नीरज बेदी उरिका के दिनेश शेखावत सहित अन्य भजन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनो की मनमोहक प्रस्तुतिया देकर श्रोताओ को रात भर भक्ति गंगा में डूबकी लगवाई। भजन कार्यक्रम की शुरुआत में आयोजको द्वारा भजन कलाकारों को सम्मानित किया गया।
सूरजगढ़ -कस्बे के वार्ड 15 के गणेश मंदिर प्रांगण में मंगलवार रात्री सांस्कृतिक भजन संध्या का आयोजन हुआ। गणेश मंदिर परिवार कि ओर से आयोजित हुए कार्यक्रम में धिंगड़िया के सुनील शर्मा ,भिवानी की अंजू शर्मा ,सुरजीत बेदी नारनौल के सुरजीत बेदी ,अलवर की मीनाक्षी शर्मा ,बगड़ के नीरज बेदी उरिका के दिनेश शेखावत सहित अन्य भजन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनो की मनमोहक प्रस्तुतिया देकर श्रोताओ को रात भर भक्ति गंगा में डूबकी लगवाई। भजन कार्यक्रम की शुरुआत में आयोजको द्वारा भजन कलाकारों को सम्मानित किया गया।
Categories:
Hindu
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Religion
Surajgarh