Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चिकित्सा शिविर मे दो सौ का उपचार

खबर - राजेश वैष्णव 
दांतारामगढ़ । दांता कस्बे के गढ़ में बुधवार को  नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में करीब दो सौ मरीजो का का उपचार किया गया।  शिविर संयोजक करणसिंह दांता ने बताया कि राजऋषि ठा. मदनसिंह की स्मृति मे संजीवनी अस्पताल की ओर से आयोजित चिकित्सा शिविर में चिरायु अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज चौधरी, न्यूरो सर्जन डॉ. राजवीर गर्सा, ह्रद्य रोग विशेषज्ञ डॉ. कुशमेन्द्र, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.निक्की पूनियां, मेडिसीन डॉ. पंकज रघुवंशी, नेत्र रोग में डॉ. अंकुर व फिजियोथेेपिष्ट डॉ. सुरेश यादव मरीजो का उपचार व परामर्श दिया। शिविर का शुभारम्भ ठा.करणसिंह  ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष श्रवण पनवाड़ी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष इकबाल मानका, रामसिंह उमाड़ा, महेन्द्रसिंह, हनुमान झाझड़ा, पवन पारीक, विवेक दाधीच,सुभाष कुमावत सहित अनेक लोग उपस्थित थे।