Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ढिगाल में दो दिवसीय वाकपीठ शुरू

खबर - विशाल पचलंगिया 
मुकुंदगढ़ -गांव ढिगाल में नवलगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक एवं उप्रा विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की दो दिवसीय वाकपीठ शुक्रवार को सीकेआरडीएम नर्सिग कालेज मे प्रधान गजाधर ढाका ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया।इस दौरान विद्यालयों में नामांकन वृद्धि,नवाचार ठहराव, प्रवेशोत्सव आदि पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में बीईईओ बंशीधर सैनी,एबीईईओ उम्मेद सिंह महला,एडीईओ मनीष चाहर, एपीसी सरोज चौधरी,ढिगाल सरपंच सुशीला देवी,धीरसिंह मांडासी आदि मौजूद थे।कार्यक्रम संयोजक जगदीश ढाका ने अतिथियों का स्वागत किया।संचालन शारिरीक शिक्षक विनोद कुमार ने किया।