सीकर। विद्या भारती पब्लिक स्कूल, सीकर में मंगलवार को 28वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर पूजा पाठ का कार्यक्रम हुआ। यह जानकारी देते हुए कार्यकारी निदेशक शिवानी चिराना ने बताया कि 3 जुलाई, 1991 के दिन संस्थापक निदेशक डाॅ. बलवन्तसिंह चिराना के द्वारा विद्या भारती संस्थान रूपी इस शिक्षण समूह की शुरूआत की गई जो सीबीएसई, राजस्थान बोर्ड अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम, बी.एड. तथा एस.टी.सी. काॅलेज, क्रिकेट एकेडमी एवं स्पोटर््स एवं डिफेन्स एकेडमी आदि विभिन्न शाखाओं के साथ एक विशाल नेटवर्क के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। कार्यक्रम में संस्थापक निदेशक क डाॅ. बलवन्तसिंह चिराना, प्रशासक धीरज कँवर, संस्थान के सचिव अरूण मित्तल, सत्यवीर सिंह चिराना एवं संस्थान की विभिन्न शाखाओं के संस्था प्रभारी उपस्थित रहे।
Categories:
Education
Jaipur Division
Latest
Sikar
Sikar Distt
Sikar News