गांव गांव व ढाणियो को जोड़ा जाएगा सडको से- दाताराम गुर्जर

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -खेतड़ी जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की खराब सडकों को लेकर मुख्यमंत्री को मुख्य रूप से अवगत करायागया था, जिसके चलते मुख्यमंत्री ने खेतड? क्षेत्र पर विशेष ध्यान देते हुए मेहाड़ा से मावड़ा तक बनने वाली सड़क मंजूर की है जिसका बुधवार को भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, विशिष्ट अतिथि त्यौंदा सरपंच अलबाद सिंह, नरेंद्र शर्मा नाहरसिंह ओमप्रकाश बेसरड़ा, होशियारसिंह, अमित ठेकेदार, विजयसिंह सरपंच, मोहरसिंह, वीरसिंह, गुरूदयाल,  थे तथा कार्यक्रम की  अध्यक्षता प्रधान मनीषा गुर्जर ने की। पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा क्षेत्र के विकास को लेकर मुख्यमंत्री से अवगत कराए जाने के बाद मुख्यमंत्री वसुधरा राजें ने क्षेत्र में विकास के लिए हरसंभव मदद करने का भरोशा दिलाया था। इसकी को मावड़ा से मेहाडा तक साढै बारह किलोमीटर तक सात मीटर चौड़ी व 2.50 मीटर तक पटरी बनाने के लिए 21 करोड़ 12 लाख  रूपए स्वीकृत किए है। पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।

Share This