खबर - जयंत खांखराखेतड़ी-पन्नासर तालाब स्थित मक्खनदास आश्रम के संत विश्वेश्वसर गिरी उर्फ फलाहारी बाबा(76) का शनिवार को देहान्त हो गया। रविवार को सैकड़ों महिलाओं और ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ बाबा की बैकुण्डी निकाल कर शोभायात्रा के रुप में नगर परिक्रमा के साथ पन्नासर तालाब पर समाधि देकर अन्तिम संस्कार किया । इस अवसर पर श्यामसुन्दर हलवाई,प्रवीण स्वामी,सूरज कुमार भाष्कर,बलबीर भालोठिया,विनोद सोनी,चुन्नीलाल चनेजा,राजकुमार सोनी,नंदकिशोर पाण्डे,राजकुमार शर्मा सहित सैकड़ो श्रृद्धालुओ ने भाग लिया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest
Religion