Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सांसद ने किया सड़क का शिलान्यास व लोकार्पण कंवरपुरा बालाजी के भी किए दर्शन

खबर - प्रेम रतन 
मन्दिर के लिए टूवैल की घोषणा की।
डूण्डलोद यहां के कंवरपुरा बालाजी से सीकर जिले को जोड़ने के लिए सा.नि.वि.राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत मिसिंग लिंक सड़क डूण्डलोद से कंवरपुरा बालाजी तक सड़क का शिलान्यास  किया । शिलान्यास  समारोह में मुख्य अतिथि सन्तोष अहलावत अध्यक्ष डा.भास्कर बी रावल विषिष्ठ अतिथि गजाधर ढाका प्र.पं.स, प्रतिभा सिंह, मोहन लाल चूडिवाल, ओमेन्द्र चारण ,गिरधारी लाल ईन्दोंरिया,सिगापुर प्रवासी सुभाष कौशिक ,सरपंच राधेश्याम  सैनी,रवि सैनी, जगदीश  पूनियां आदि  थें। सासंद अहलावत ने कहा कि हमनें जो वादा किया उसको आपके सामने पूरा किया इस सड़क से सीकर जिले को हम जोड़ते है। जिससे 18 साल से परेशां  आमजनता अब परेशानी  नही होगी। इसी प्रकार भाजपा सरकार ने कार्य किये उनका विवरण किया। अहलावत ने कहा कि मैं झुन्झुनू की बेटी होने के नाते सभी महिलाओं से आग्रह करूगी आप भी मंच पर आये और किसी भी प्रकार की समस्या आपकी प्रिय सांसद से कभी भी कर सकती हो,और आपके सदैव हर कार्य में साथ हूॅ। इसी प्रकार एक टयूबैल की भी घोषणा की। इससे पूर्व डूण्डलोद से कवंरपुरा तक सड़क का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में ,सुरेश  पूनिया, सुभाष गढ़वाल, हरफूल सिंह पूनियां,रामकुमार ढाका,उमाषंकर शर्मा,महेश चन्द भादूपोता ,राकेश  गुर्जर,रामसिंह धायल,भीमसिह बड़गुर्जर,उमाशंकर  शर्मा, रवि सरपंच कैरू आदि ने अहलावत का स्वागत किया।शिलान्यास  समारोह में मनफूल पूनिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।