खबर - प्रशांत गौड़
ब्राह्मण समाज राजस्थान केप्रदेशाध्यक्ष अम्बिका प्रसाद पाठक करेंगे सम्मानित
जयपुर। सर्वसमाज को एकता के एक सूत्र में बांधने के लिए अमन, चैन और भाईचारे का माहौल बनाने के लिए ब्राह्मण समाज राजस्थान की युवा इकाई की ओर से सांगानेर में 11 सौ वृद्धजनो का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। यह सम्मान ब्राह्मण समाज के प्रदेशाध्यक्ष अम्बिका प्रसाद पाठक और अन्य अतिथिगण देंगे।
युवा प्रकोष्ठ इकाई के प्रांतीय अध्यक्ष विजयभारद्वाज एडवोकेट ने बताया कि रविवार 16 सितम्बर को सांगानेर में विशाल गार्डन में इस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले, समाजसेवी वृद्धजनों को चयनित कर सम्माानित किया जाएगा। जिसका काम अब शुरू हो चुका है। भारद्वाज ने बताया कि अम्बिकाप्रसाद पाठक ने सभी समाज के लोगों के लिए काम किया और उनकी प्ररेणा से सभी समाज के वृद्धजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।