शुक्रवार, 17 अगस्त 2018

200 बेटियो की नि:शुल्क जाँच

खबर - प्रेम रतन 
"नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन"
रामादेवी चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा रामादेवी महिला पी.जी. महाविद्यालय के छात्रावास में रहने वाली 200 छात्राओं की  नि:शुल्क जांच की।  जांच शिविर आर-आर हॅास्पिटल झुन्झुनू की टीम द्वारा आयोजित किया गया।जिसके सदस्य रहे डॅा निहारिका, नवीन पूनिया,तौफीक अली,प्रदीप निर्बान,तारिक अली,मनोज मूंड,कविता (जी एन एम),अंकिता (जी एन एम),सुनीता (जी एन एम),अंजू(जी एन एम),अंकिता (लैब-सहायक),निरंजन कुमार ( लैब-सहायक),सुरेन्द्र सिंह (फार्मेसी) ।डॅा निहारिका ने छात्राओं की जांच के साथ-साथ उन्हे माहवारी के दौरान आने वाली समस्याओं से निपटने के उपाय भी बतलाए। सभी छात्राओं ने प्राचार्या डॅा आशा मिश्रा के सानिध्य में रहकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।इस अवसर पर डॅा नीतू सिंह,विनोद  शर्मा, ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया।अन्त में चेयरमैन श्री शिशुपाल पूनिया ने आर-आर हास्पिटल की टीम को धन्यवाद आभार व्यक्त किया।

Share This