नवलगढ़ -भाजपा ओबीसी मोर्चा नवलगढ़ द्वारा अनिकेत भवन में ओबीसी सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना रहे , सम्मेलन की अध्यक्षता ओबीसी जिला अध्यक्ष विनोद चौपड़ा ने की , मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण रहे । विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपजिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी , प्रधान गजाधर ढाका ,हनुमान गुर्जर जिला प्रभारी , विशम्बर पूनिया प्रदेश प्रतिनिधि , पुरषोतम खाजपुरीया जिला कार्यालय प्रभारी , महेश चौधुरी जिला उपाध्यक्ष , पूर्व महामन्त्री ख्यालीराम गुर्जर , पूर्व मण्डल अध्यक्ष महावीर सिंह शेखावत , किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहनलाल चुड़ीवाल , किसान मो प्रदेश का स.सदस्य फूलचंद सैनी रहे । सबसे पहले दीप प्रज्वलन हुआ उसके बाद पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया गया । प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना को जिला अध्यक्ष विनोद चौपड़ा और जिला महामन्त्री प्रकाश सैनी ने साफा पहनाया । ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुभाष डावर ने प्रदेशाध्यक्ष को भेंट स्वरूप कलम भेंट की । पूर्व जिला महामन्त्री ख्यालीराम गुर्जर ने स्वागत भाषण दिया । कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि विशम्बर पूनिया ने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में हम सभी को एकजुट होकर लगाना है और इस बार नवलगढ़ में कमल खिलाना है ।
जिला कार्यालय प्रभारी पुरषोतम खाजपुरीया ने कहा ओबीसी मोर्चा भाजपा में अहम स्थान रखता है और यह पार्टी की पूंजी है । प्रधान गजाधर ढाका ने कहा कांग्रेस झूठ का पुलिंदा है । भाजपा सरकार ने जो आमजन के काम करवाये वो ऐतिहासिक है । पूर्व मण्डल अध्यक्ष महावीर सिंह शेखावत ने सभी कार्यकर्ता को एकजुट होकर चुनावो भाजपा को विजय दिलाने का संकल्प लिया । उपजिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी ने बताया की प्रत्येक विधानसभा में हर मोर्चे के द्वारा ये कार्यक्रम किये जा रहे है इसका प्रमुख उद्देशय कार्यकर्ताओ को आगामी चुनावो के लिए पूरी तरह तैयार करना साथ ही आने वाले दिनों मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा को सफल बनाना भी है । पंचायत स.स रवि सैनी ने मुख्यमंत्री की अगले माह होने वाली सभा को सफल बनाने का आह्वाहन किया ।मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा नेता ओमेन्द्र चारण ने कार्यकर्ताओ से अपील की आने वाले तीन महीने पार्टी के महत्वपूर्ण है इसलिए हर कार्यकर्ता के लिए जरूरी की वो अपनी जिम्मेदारी समझे और निष्ठता के साथ पार्टी के लिए काम करे चुनावी समय में जितना पार्टी ने दिया उससे ज्यादा उसे लौटा पाये । मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने कहा भाजपा सरकार जनकल्याणकारी योजना में विश्वास रखते है थोथे वादे नही करती कांग्रेस ने जाति के नाम पर देश को बांटा और राज किया , यह विनाश में विश्वास रखती है । आज जब एक आम आदमी को भाजपा सरकार सीधे लाभ दे रही है तो कांग्रेस को पीड़ा होती है । भाजपा ने 125 करोड़ भारतीयो को जोड़ा है और गरीब को गणेश मानकर आम जनता की सेवा की है । आने वाला चुनावी समय ओबीसी वर्ग के लिए महत्वपूर्ण है हमारी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है इसलिए सभी कार्यकर्ता अब कमर कस ले हमे दिखाना है की ओबीसी मोर्चे की ताकत क्या है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष विनोद चौपड़ा ने धन्यवाद भाषण देते हुए सभी का आभार जताया । कार्यक्रम का सञ्चालन पूर्व मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा ने किया । कार्यक्रम के अंत में ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओ को नमो ऐप के बारे में बताया उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी ने नमो एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डलवाई और इसके फायदे जाने । नदीम भाटी, बीरबल भार्गव, निर्मला महला ,मन्जू सैनी, अरविन्द सोनी, कैलाश कुमावत, रामधन खटाना , विष्णु कुमावत, महेश जादम ,सलीम खोकर मनीष शर्मा ,सहदेव सिंह, विकास पूनिया, सुशील कुमार , रतन कुमावत, सुनील महला ,ओमप्रकाश सैनी ,विष्णु सैनी, गणेश नारनोलिया, बीरबल यादव सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।