Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पायलट के बयान पर भाजपा का पलटवार

खबर - विकास कनवा 
काँग्रेस की मन्दिर जाने की अब क्या नीयत है - मुकेश पारीक
जयपुर । सचिन पायलट द्वारा दिये गये बयान ‘‘हमारे मन्दिर जाने से भाजपा को क्यों कष्ट होता है?’’ इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश पारीक ने कहा कि भाजपा को काँग्रेस के नेताओं के मन्दिर जाने से कष्ट नहीं, आश्चर्य होता है। जो पहले कभी मन्दिर नहीं गये, उनकी मन्दिर जाने की अब क्या नीयत है इस पर सन्देह होता है। पारीक ने कहा कि राजनैतिक कारणों से काँग्रेस नये-नये प्रयोग कर रही है, जनता काँग्रेस की निती और नीयत को भली-भाँति जानती है .