सोमवार, 6 अगस्त 2018

पुर में ब्लास्टिंग से आई मस्जिद व कई घरों में दरार

खबर - पंकज पोरवाल 
ग्रामीणों ने एमएमपी के बैनर तले सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा। शहर के उपनगर पुर कस्बे के मध्य बनी जामा मस्जिद और आसपास के घरों में आई दरारों से भयभीत होकर सैकड़ों ग्रामवासियों ने आज मुस्लिम महापंचायत के बैनर तले जिला कलेक्टर को एक नहीं 5 ज्ञापन देकर तत्काल कार्यवाही की मांग की है। महापंचायत के सदर हाजी रूस्तम अली शेख  ने बताया कि पुर कस्बे के मध्य आबादी क्षेत्र में बनी जामा मस्जिद सहित आसपास के घरों में आई दरारों से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है महापंचायत ने मस्जिद में आई दरारें वह जर्जर हो चुके भवन के फोटोग्राफ प्रस्तुत कर चिंता जताई की अगर जिला प्रशासन ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है और बड़ी जन धन की हानि हो सकती है ज्ञापन में ग्राम वासियों की ओर से बताया गया कि गांव के निकट ही जिंदल सा कंपनी द्वारा निरंतर भूगर्भ में किए जा रहे भारी विस्फोट के कारण गांव के मकानों में ना केवल दरारें आ गई हैं बल्कि कंपन के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है महापंचायत ने पूरे खतरे की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है इसी के साथ मस्जिद ताहिरिया कादरिया जामा मस्जिद पुर की और से भी ज्ञापन देखकर बताया गया कि  भय के कारण मस्जिद में  मुसलमानों ने नमाज पढ़ना छोड़ दिया है  गांव के ही पूर्व पार्षद घीसूलाल विश्नोई ने भी महापंचायत के साथ ज्ञापन नत्थी कर आरोप लगाया कि उसके व आस-पास के घरों में भी कई जगह गंभीर दरारें पड़ चुकी हैं इसी तरह पवन कुमार विश्नोई निवासी पुर ने भी एक लिखित शिकायत देकर बताया कि जिंदल के खनन कार्य मे किए जा रहे विस्फोट के कारण उसके घर में 2 डड से 5 उउ की दरारें पड़ चुकी है और घर पूरी तरह से उसका घर असुरक्षित हो चुका है उसका घर कभी भी धराशाही हो सकता है रात में किए जा रहे विस्पोट के कंपन से उन का जीना दूभर हो गया है 
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रुप से महापंचायत के सदर हाजी रुस्तम अली शेख जिला संयोजक शहजाद खान नायब सदर सय्यद अख्तर अली पुर एवं महासचिव उस्मान खान पठान सहित सचिव आरिफ मोहम्मद मेवाफरोश अब्दुल वहीद मंसूरी महा पंचायत पूर के सदर मोहम्मद सलीम मेवाती सेक्रेटरी जाबिद रंगरेज व संरक्षक यूनुस अंसारी सहित योगेश सोनी  बिलाल अंसारी अंजुमन कमेटी पुर के पूर्व सदर रफीक सिंधी जाबिर मंसूरी इमामुद्दीन मंसूरी मोहम्मद उमर नीलगर निजाम खान पठान घीसूलाल विश्नोई पवन कुमार विश्नोई सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे जिला कलेक्टर ने तत्काल एक्शन लेने का आश्वासन दिया।

Share This