खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी कस्बे में स्थित अनेक मित्र संचालक भोली भाली जनता से लूट खसोट मचा रखी है। जिसके चलते आज सोमवार को मोनिका देवी सज्जन कुमार असवाल ने एसडीएम को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया गया आधार के नाम पर हो रही लूट पर रोक लगाने की मांग को लेकर SDM को ज्ञापन दिया गया जिसमें राजस्थान सरकार की ओर से आधार कार्ड फ्री योजना के नाम पर हो रही खुलेआम लूट के शिकार लोगों ने SDM को शिकायत की है। कई मित्र वाले जनता से खुलेआम 100 से ₹300 तक वसूली कर रहे हैं। खुलेआम हो रही वसूली पर रोक लगाने की मांग को लेकर SDM को ज्ञापन दिया गया। कई मित्र संचालक कौन है नाम जोड़ने वह हटाने के नाम पर लूट खसोट कर धमाचौकड़ी मचा रखी है।इस और प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।