शनिवार, 25 अगस्त 2018

ई-सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ - कस्बे में चिड़ावा रोड पर संचालित हो रहे यूआईआईटी  कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर पर राजस्थान सरकार की ओर से चलाये जा रहे चार दिवसीय ई-सखी प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ।  प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनर रतनसिंह ने सूरजगढ़ पंचायत समिति के अलग-अलग ग्राम पंचायतो से आई हुई ई-सखियों को राजस्थान सरकार द्वारा दी जा रही ऑनलाइन सेवाओं का प्रशिक्षण दिया गया | प्रशिक्षण शिविर में बेरला ग्राम पंचायत की अनिता कुमारी ने प्रथम और काकोडा ग्राम पंचायत की पुष्पा दूसरे स्थान पर रही इसके अलावा मीना कुमारी( बेरला ),मनीषा ( फरट ), मनीषा ( बास बिजोली ), मंजू ( अमर सिंह पूरा ), पूजा व मधु ( ककोड़ा ), नीतू (जिणि), पूजा ( पन्नेसिंह पूरा ) ने भी प्रशिक्षण लिया | ट्रेनर रतन सिंह ने प्रशिक्षण लेने वाली ई-सखियाँ आगे चलकर अपने क्षेत्र के हर परिवार से कम से कम एक सदस्य को डिजिटल साक्षर करने का संकल्प दिलाया। 


Share This