Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

समाजसेवी प्रेम प्रकाश सैनी का हुआ जहाज गांव में नागरिक अभिनंदन

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के जहाज पंचायत में कांग्रेस नेता प्रेम प्रकाश सैनी का ग्रामीणवासियों की ओर से साफा और माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता वार्ड पंच रामलाल सैनी के द्वारा की गई। इस अवसर पर कांग्रेस नेता प्रेम प्रकाश सैनी ने ग्रामीणवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में आप लोग सही नेतृत्व का चयन करें। ताकि गांव के विकास को गति मिले।इस दौरान प्रेम प्रकाश सैनी ने ग्रामीणवासियों को आश्वस्त किया कि आपकी सेवा में हर दम तैयार रहेंगे।अभिनंदन समारोह में एडवोकेट मोतीलाल सैनी, हुक्माराम चौधरी,बद्री प्रसाद कटारिया, छगनलाल, हेमराज शर्मा, मनोहर मीणा,हीरालाल सैनी, जगदीश प्रसाद सैनी,सुरेश कुमार राजोरिया,संदीप सैनी,महेंद्र सैनी, नागरमल सैनी, कैलाश सैनी, नरेश कुमार पचलंगी, ग्यारसी लाल सैनी, बहादुर मल सैनी, राधेश्याम सैनी, रामस्वरूप राजोरिया, वीरेंद्र कुमार गुड़ा, शीशराम छापोली, शिवपाल सैनी,राम सिंह सैनी सहित कई ग्रामीण वासी मौजूद थे