Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिजली के झटको से उपभोक्ता परेशान

खबर - राजेश वैष्णव 
दांतारामगढ़ । दांतारामगढ़ में विगत कई दिनो से बिजली झटके मार रही है। गुरूवार को दिनभर बिजली झटके मारती रही इससे उपभोक्ता परेशान रहे वहीं बिजली के उपकरण जलने का खतरा भी बना हुआ है। उपभोक्ताओं नेबताया कि विगत कई दिनो से बिजली की आंख मिचौनी हो रही है। मिनटो में आना और मिनटो में ही जाने का क्रम जारी है। बार बार बिजली के आने जाने से उपभोक्ता परेशान है।