Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चौराड़ी आथुणी में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

खबर - अरुण मूंड 
जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा ने किया आगाज
झुंझुनूं। ग्राम चौराड़ी आथुणी में राजीव गांधी युवा विकास मंडल की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता देवगांव नूआं के सरपंच सागरमल कालेर ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि जीएसएस ढिगाल के अध्यक्ष रामनिवास डूडी व पंच धर्मपाल कालेर थे। मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अनिल चौराड़ी, रजनीश माहिच, सुरेश कालेर, पंकज कालेर, रविंद्र कालेर, रघुवीर नायक, मुकेश महरिया, भूपेंद्र कालेर, नवीन कालेर, देवीलाल माहिच आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन मैच चुड़ैला और बीबासर की टीमों के बीच खेला गया। ऑस जीतकर बीबासर ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। चुड़ैला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 रन बनाए। जवाब में बीबासर की टीम 102 रन ही बना पाई। उद्घाटन मैच बीबासर ने 13 रनों से जीत लिया। प्रतियोगिता का समापन चार सितंबर को किया जाएगा। इस मौके पर कपिल जांगिड़, सौम्य जांगिड़, सुनिल माहिच, महेश कालेर, दिनेश कालेर, सुमित कालेर, जुबेर अली, अनुराग कालेर, धर्मवीर माहिच, अरविंद माहिच आदि मौजूद थे।