शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

बेटियां मरने लगी थी कोख में, अब हो रहा है सुधार- संतोष अहलावत

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -बेटियां कोख में मरने लगी थी लेकिन अब कुछ समय से सुधार होने लगा है यह बात मुख्य अतिथि झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत ने शुक्रवार को रामेश्वर दास धाम जमालपुर में महिला मोर्चा सम्मेलन में महिलाओं की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब प्रति हजार लड़कों के समानांतर 640 बेटियां ही पैदा हो पाती थी लेकिन अब इन आंकड़ों में तेजी से सुधार होने लगा है और झुंझुनू जिले में प्रति 1हजार लड़कों के समानांतर 960 बेटियों का आंकड़ा आ गया है ।यह सब संभव हो पाया है झुंझुनू जिले की महिलाओं के कारण। झुंझुनू जिले के 2 लाख लोगों ने एक साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ लेकर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज करवाया है ।अब महिलाएं कहीं पुरुषों से कम नहीं है महिलाओं को समाज व राष्ट्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का यह सबसे सही समय है अब अबला नारी का जमाना गया महिलाओं को अपने हक की लड़ाई स्वयं लड़नी पड़ेगी। कार्यक्रम में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा ,जिला अध्यक्ष अनीता खेतान, मंजू देवी ,विमला चौधरी ने महिलाओं को संबोधित किया। कार्यक्रम की संयोजक पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर ने महिला सशक्तिकरण की ओर ध्यान केंद्रित करते हुए आगंतुक महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए सरकार ने कई योजनाएं चला रखी है जिसका पूरा लाभ लेना चाहिए गर्भवती महिलाओं को तुरंत आंगनबाड़ी केंद्र और नजदीकी चिकित्सालय में रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए ताकि उनको मुफ्त जांच व दवा तथा छ हजार रू. का लाभ मिल सके। 11 वर्ष की बेटियों के लिए चिकित्सालय में रूबेला टीका अवश्य लगाएं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भामाशाह योजना चलाकर हर महिला को घर, परिवार और प्रदेश में अग्रणी होने का मौका दिया है। आने वाले विधानसभा चुनाव में महिलाओं की अहम भूमिका होने वाली है, महिलाएं इसी तरह सरकार के साथ जुड़कर अपना सहयोग प्रदान करती रहेंगी तो एक बार फिर से राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ही होंगी। हर ग्रहणी को अपने मन की बात को सुनना चाहिए और कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए जिससे कोख में पल रही बेटी को जीवन दान मिल सके। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव सिंह शेखावत, पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, पालिका अध्यक्ष उमराव सिंह, धर्मेंद्र तोमर, सरपंच लोयल मनरूप, बेसरङा ओम प्रकाश ,सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह, सीहोङ सरपंच विमला देवी ,नंगली दीपिका कंवर, बङाऊ उषा कंवर, उपसरपंच गोठड़ा बबलू यादव सरपंच फार्म अध्यक्ष छोटू सिंह सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share This