खबर - राजेश वैष्णव
दांतारामगढ़ । भूमि विकास बैक दांतारामगढ़ शाखा की ओर से सोमवार को आठ जनो को फसली ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उपप्रधान बंसत कुमावत, पलसान मण्डी अध्यक्ष प्रभुसिंह गोगावास, जिला परिषद सदस्य सुरेश शर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश स्वामी एवं बैक के सचिव पीथदान चारण तथा शाखा प्रबन्धक ने यह प्रमाण पत्र लाभार्थियों को वितरित किए।