Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

समाज में शिक्षा व जागृति का करे विकास :- यशवर्द्धन शेखावत

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ - पंचायत समिति के उरिका गांव में मंगलवार को राजपूत एकता समिति की ओर से शेखा राव रतना देवी जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता और टोल संघर्ष समिति के सयोंजक  यशवर्द्धन शेखावत थे ,अध्यक्षता राजपूत समाज सताईसा के पूर्व प्रधान भगवान सिंह ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में भिवानी के पूर्व डीएम मनोहर सिंह ,राजपूत समाज सताईसा के अध्यक्ष रामौतार सिंह ,सरंक्षक हरिसिंह ,पंचायत समिति सदस्य रतनसिंह मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यशवर्द्धन शेखावत ने कहा कि समाज को एकता के सूत्र में बांधे रखने के लिए शिक्षा का विकास बहुत जरुरी है। शिक्षा किसी भी समाज व देश की मजबूती का आधार है। उन्होंने विशेषकर बेटियों की शिक्षा पर अधिक जोर देने की बात कही। कार्यकम के दौरान समाज के मेधावी विधार्थियो व प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। इस मौके पर मुंशी सिंह ,बल्लीसिंह ,मातुसिंह ,सूबेदार इंद्रसिंह ,दुष्यंत ,संजू शेखावत ,लालसिंह ,जितेंद्र सिंह ,शुभाष सहित अन्य लोग मौजूद थे।