Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रधान कोष से बनी टंकी व खुर्रे को किया लोकापर्ण

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी - राजकीय माध्यमिक विद्यालय मोडक़ी में प्रधान कोष ने बनी टंकी व खुर्रे को लोकापर्ण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रधान मनीषा गुर्जर, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर थे, अध्यक्षता श्योदान सिंह ने की। प्रधान मनीषा गुर्जर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय में शिक्षा का बहुत महत्व है  मेहनत करने वाला ही सफलता को प्राप्त किया जा सकता है।  पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने कहा कि सरकार आमजन के फायदे के लिए नई-नई योजनाएं संचालित कर रही है तथा आमजन को इनके प्रति जागरूक होकर इनका लाभ उठाना चाहिए। इस मौके पर सुभाष, बिरजु खटाणा, महावीर खटाणा, भैरूराम फागणा, मनोहर, सहित अनेक लोग मौजूद थे। प्रधानाध्यापक मुंशीराम ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।