खबर - पवन शर्मा
वार्ड 2 11 की महिलाओ ने विभाग के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
सूरजगढ़ - कस्बे में जलदाय विभाग के अधिकारियो व ठेकेदारों की लापरवाही से वार्ड 11 की अल्पसंख्यक बस्ती में पेयजल की विकट समस्या उभरने लगी है जिसको लेकर विभागीय अधिकारी समस्या निजात दिलाने की बजाय और बढ़ाने के प्रयासों में लगे है। गुरुवार को एक बार फिर वार्ड 11 व 2 के मध्य जलदाय विभाग की ओर से रसूकदार व्यक्ति को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से जलदाय विभाग की पेयजल की मैन सप्लाई लाइन में तीन-चार इंच की मोटी पाइप लाइन डाल कर अवैध रूप से पानी का कनेक्शन दिए जाने के प्रयास करने की सूचना मिलने पर पूर्व पार्षद अमीना बानो व सामाजिक कार्यकर्ता सजन वर्मा के नेतृत्व में अल्पसंख्यक बस्ती व उसके पास रहने वाली महिलाओ ने जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन की सूचना पर जलदाय विभाग की जेईएन निशा कुमारी भी मौके पर आई और महिलाओ के विरोध को देखते हुए वापस लौट गई। प्रदर्शन कर रहे लोगो ने विभाग के अधिकारियो पर भ्रष्टाचार व मिलीभगती का आरोप लगाते हुए कहा एक ओर तो सैंकड़ो घरो की बस्ती में पानी की किल्लत पहले से ही वही दूसरी और जलदाय विभाग के अधिकारी व ठकेदार मिलकर एक रसूकदार व्यक्ति को लाभ देने के लिए अवैध तरीके से मोटी पाईप लाइन से कनेक्शन दे रहे है। आपको बता दे की वार्ड दो में एक व्यक्ति की ओर से जलदाय विभाग की मैन लाइन में तीन चार इंच की मोटी पाइप लाइन डालकर कनेक्शन लेने की कोशिश दो माह पूर्व भी की गई थी लेकिन तब भी विरोध के चलते उसका कनेक्शन नहीं हो पाया था जिस पर विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से उक्त व्यक्ति के हौसले बुलंद हो गए और उसने आज गुरुवार को एक बार फिर वैसे ही कनेक्शन लेने का प्रयास किया। वही जलदाय के अधिकारियो में भी मामले के प्रति उदासीनता ही देखने को मिल रही है। अधिकारी जनता के साथ साथ मिडिया कर्मियों के फ़ोन उठाने से परहेज कर रहे है।