सोमवार, 6 अगस्त 2018

गांव में सीनियर स्कूल नहीं होने के कारण पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर

खबर - विकास कनवा 
कोट गांव के छात्र-छात्राओं को करना पड़ रहा है भारी परेशानियों का सामना
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती गांव कोट में सीनियर सेकेंडरी स्कूल नहीं होने के कारण कोट गांव के छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव की गंभीर समस्या को लेकर सेवानिवृत्त तहसीलदार मंगल चंद सैनी ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा है। एक तरफ भाजपा सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे को सार्थक बनाने में लगी हुई है।वही उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के कोट गांव में सीनियर सेकेंडरी स्कूल नहीं होने के कारण काफी बच्चे पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं वहीं कई बच्चे पढ़ाई करने के लिए 15 से 20 किलोमीटर जाना पड़ रहा है। गरीब परिवार से बच्चे पढ़ने के लिए आगे तैयार हैं पर उनके पास रोज के लिए वाहन चालको को किराया देने के लिए नहीं है। जिसमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोट गांव के स्थानीय नागरिकों ने यह मांग प्रशासन तक कई बार रख चुके हैं प्रशासन सुन तो लेते हैं पर इस पर कोई अमल नहीं करता। जिसके चलते अधिकांश बच्चों को तो पढ़ाई छोड़नी पड़ रही है। वहीं इसी के साथ गांव के लोगों में भाजपा सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश है। कोट गांव में निवास करने वाले लोग अधिकांश बीपीएल धारक हैं।कोट गांव एक अरावली पर्वत श्रंखला के बीचों बीचों बीच बसा हुआ है। कोट गांव एक अपने नाम को सार्थक करता है। इसी के साथ कोट गांव चारों ओर से अरावली पर्वत श्रंखला ओर से घिरा हुआ है।

Share This