खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी -इनरव्हील क्लब व प्रभु आई टी कालेज के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था जो तीन महीने की अवधि तक चला जिसमें गरीब बालिकाओं को कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया गया। आज इसके समापन पर बालिकाओं को प्रभु आई टी कालेज की तरफ से डिप्लोमा व इनरव्हील क्लब की तरफ से प्रशस्ति पत्र दिया गया। अध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल ने बताया कि हमने पहली बार इस तरह का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया था जिसे बहुत सराहा गया, यह ललित शर्मा व विपिन शर्मा के सहयोग से संभव हो पाया और इस सुअवसर के लिए हम उनके आभारी हैं। उपाध्यक्ष अनुपमा शर्मा ने बताया कि आज के युग में कंप्यूटर एक ऐसी आवश्यकता बन गई है जिसके बिना शिक्षा हो या रोजगार किसी भी क्षेत्र में सफलता पाना मुश्किल ही नहीं लगभग नामुमकिन हो गया है इस लिए हमने गरीब बालिकाओं के लिए इस प्रशिक्षण को मुहैया करवाया। समारोह में बालिकाएं बरखा, दिव्या, रीतु, मनीषा, प्रियंका, दीपा, सोनू आदि व क्लब की कोषाध्यक्ष शिखा गुप्ता, नीरु अग्रवाल, कपूरी गुप्ता, शिवानी अग्रवाल, संजू शर्मा, सुदेश योगी, अंजू यादव, बबीता जिंदल व सुमन शर्मा उपस्थित रहे।