खबर - सुरेंद्र डैला
फसल मुरझाने पर ग्रामीणों ने किया हवन
बुहाना उपखंड के अंदर कई दिनों से मौसम का रुख बदल जाने से बरसात नहीं होने के कारण फसल मुरझाने लगी है जिससे आसपास के किसान भी उदास हो रहे हैं फसल मुरझाने पर झारोड़ा गांव में विद्याधर के सानिध्य में हवन का कार्यक्रम शुरू किया हवन के अंदर आसपास के गांव के लोग व महिलाओं ने भी हवन में हिस्सा लिया इस मौके पर जगदेव छल्लो राम धर्मपाल अनिल चरण सिंह हवलदार हरपाल गिल्लू पहलवान व समस्त ग्राम वासियों ने हवन कर इंद्रदेव को बरसने के लिए ग्रामीणों ने घी का हवन किया