Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दूषित भोजन से मनसा माता पहाड़ियों में मरे पशुओं के मामले में करवाई जाएँगी जाँच -शुभकरण चौधरी

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के मनसा माता की पहाड़ियों में दूषित भोजन खाने से कुछ गाये व् भैंसों की जान चली गयी । दूषित भोजन इस जगह किसने फिंकवाया।   क्योंकि ये जाँच का विषय है।  विधायक शुभकरण चौधरी ने राजसमाचार को बताया की इस तरह की हरकत उचित नहीं है। ये सामान्य मामला नहीं है  ये  हत्या है। गौमाता की दूषित भोजन से मौत इसे हत्या ही कहा जायेगा। जब दूषित भोजन का डिस्पोजल करना ही था तो इस कही गाड़ देते।  इस तरह का काम हुआ ये एकदम गलत है। इस मामले की पूरी जाँच करवाई जाएगी। दोषी चाहे कोई भी हो।