Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अध्यापक-अभिभावको की बैठक में

खबर - राजेश वैष्णव 
प्रत्येक बच्चे का रिपोर्ट कार्ड अभिभावक के समक्ष किया पेश
दांतारामगढ । दांतारामगढ़ के राजकीय आदर्श सीनियर विद्यालय मे सोमवार को अभिभावक-अध्यापक बैठक हुई। अपने लाडलो के प्रति चिंता रखने वाले बड़ी संख्या में अभिभावक इस बैठक में शामिल हुए। बैठक में अध्यापको ने विद्यालय में किए गए नवाचारो व दी जा रही शिक्षा की जानकारी दी। अध्यापको ने बताया कि स्मार्अ क्लास व सीसीसीटवी कैमरे वाले जिले के पहले सरकारी विद्यालय में अनेक नवाचार कर नीजि विद्यालयो से भी ज्यादा बेहतर सुविधाए दी है। जिसका नतीजा रहा है कि इस बार अढ़ाई विद्यार्थियो से नामाकंन एक हजार पहुंच गया है। प्रधानाचार्य भागीरथराम ने बताया कि हम इस बार बेहतर परिणाम ही नहीं देगे बल्कि शिक्षा के साथ साथ बच्चे को संस्कारित भी बनायेगें। बैठक में बच्चों को मोबाईल का प्रयोग नहीं करने, खान पान, रहन सहन आदि के बारे में भी बताया गया व अभिभावको से सुझाव लेकर और सुधार करने का विश्वास दिलाया गया। बैठक के बाद कक्षा अनुसार प्रत्येक विद्यार्थी का रिपोर्ट कार्ड अभिभावको के सामने पेश किया गया जिसमे विद्यार्थी की उपस्थिति के साथ पढ़ाई, होमवर्क, उसके रहन सहन, खेलकूदआदि के बारे में जानकारी दी गई।