बुधवार, 15 अगस्त 2018

कमलनिष्ठा संस्थान के ‘‘वतन का राग’’ का शानदार आगाज

खबर - राकेश सोनी 
कोलसिया।गाँव कोलसिया मे देश की आजादी के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान् सपूतों को सम्मान प्रकट कर जीवन के लिए आदर्शों को अपनाने के आह्वान के साथ स्थानीय सुप्रसिद्ध समाजसेवी सुरेश चौधरी  ने दीप प्रज्जवलन कर शानदार आगाज किया। आजाद हिन्द के सैनानी स्वर्गीय चौधरी बेगाराम जी का स्मरण करते हुए चौधरी ने बताया कि उनका योगदान भारत की आजादी में बहुत अहम् था तथा इसी भांति अनगिनत महापुरूषों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर देश को आजादी दिलवायी, उनके व्यक्तित्वों को हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए।इस अवसर पर चौधरी ने ग्रामीण बालिकाओं की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही श्रीमती रामादेवी महिला महाविद्यालय की कला एवं विज्ञान संकाय की छात्राओं के लिए निःशुल्क संचालित ‘‘चेतना कॉम्पिटिशन  क्लासेज’’ की टेस्ट सीरीज के प्रथम आयोजन में प्रथम स्थान के लिए करिश्मा, द्वितीय के लिए सपना सैनी तथा तृतीय के लिए आशा कुमारी को ‘‘स्टुडेन्ट ऑफ द मन्थ’’ का परस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।संस्थान निदेशक डा.डी.पी.सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में योजना शर्मा, सपना राठी, अनुपमा, रिंकू, पूनम, निशा, अंजलि, सुमन, अनिता, जयललिता, किरण, पूजा, रितु, पलक, ज्येति, संगीता, सोनम ने देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी जिसकी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।

Share This