नवलगढ़ -शहर के कोठी रोड़ निवासियों द्वारा आज कोठी रोड़ स्थित नवयुवक मण्डल में नवलगढ़ विधायक व नगरपालिका चैयरमेंन के लिये सद्बुद्धि यज्ञ कर आहुति दी। नवलगढ़ शहर की सबसे मुख्य सड़क कोठी रोड़ है जिसकी हालत इतनी खराब है कि वहां के निवासी तो परेशां है ही उसके अलावा पैदल जाने वाला आम राहगीर को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे जब रूप निवास पैलेस में आयी तब नवलगढ़ भाजपाइयों ने कोठी रोड़ की समस्या बताई। मुख्यमंत्री ने शहर की माॅडल रोड़ बनाने की घोषणा की। और बजट घोषणा में 5 करोड़ 44 लाख का बजट भी दे दिया गया। उसके बाद भी यह सड़क नही बनी। विधायक व चैयरमेंन को कोठी रोड़ की समस्या की और ध्यान करवाने व वहां के निवासियों की पीड़ा को समझाने के लिये आज सद्बुद्धि यज्ञ में पुरुष व महिलाओं ने यज्ञ में आहुति दी। सद्बुद्धि यज्ञ में भाजपा नेता रवि सैनी भी पहुंचे और आहुति दी। सद्बुद्धि यज्ञ में भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष जयंति बील, चेलासी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष विजयसिंह शेखावत , डूमरा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष महिपाल सिंह बलौदा, शहर महामत्री रामगोपाल चोबदार, मनीश विश्नोलिया या, विजयदीप सिंह शेखावत , कुंदन सैनी, किषन सिंह, सुनील गौरसी, बालसिंह, भागीरथ कुमावत, लक्ष्मण कुमावत, जगदीश कुमावत, सोहन कुमावत, शम्भू दयाल, सज्जन सैनी, राजकुमार ठेकेदार, ओमप्रकाश , बजरंग सिंह गार्ड,धोलू पंच, परमीत सिंह शेखावत त, दुर्गेश सैनी,अनील सैनी, विकास सैनी, महावीर, मातादीन भार्गव, जीताराम धर्माणा, प्रकाश सैनी भाजपा ओबीसी मोर्चा, ओमप्रकाश सैनी, ग्यारसी देवी, लक्ष्मी देवी, चिड़ी देवी, कमला देवी, सीता देवी सहित सैकड़ो महिला व पुरुष उपस्थित रहे।
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel
- Crime News