शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

देश भक्ति, संस्कार व राष्ट्रीयता के विचारो का देश व समाज में प्रवाह करे: कैलाश चंद्र

खबर - पंकज पोरवाल 
भाविप ने किया सुविचार स्टीकर का विमोचन
 भीलवाड़ा  । भारत विकास परिषद के पालक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक कैलाश चंद्र ने कहा कि परिषद का प्रत्येक सदस्य संपर्क के माध्यम से अपरिचितों को परिचित बनाकर उन्हें भारत विकास परिषद से जोड़े। जितने ज्यादा सदस्य होंगे उतना ही तेजी से परिषद समाज व राष्ट्र के उत्थान का कार्य कर पायेगी। प्रचारक कैलाशचंद्र गुरुवार को शास्त्रीनगर में भारत विकास भवन पर आयोजित भारत विकास परिषद की बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी व वरिष्ठ सदस्य डोर टू डोर संपर्क कर सदस्यों की संख्या में वृद्धि करे। देश भक्ति, संस्कार व राष्ट्रीयता के विचारो का देश व समाज में प्रवाह करे। परिषद कार्यकर्ता संगठन के कुशल चिंतक बनकर समाज से परायेपन को दूर करे। ऐसे दूत बने जिससे हम प्रचंड आत्मविश्वास हांसिल कर श्रेष्ठ कार्यकर्ता कहलाये। परिषद के प्रांतीय महासचिव कैलाश अजमेरा ने बताया कि बैठक के दौरान माता पिता की सेवा करने, जल बचाने, परोपकारी बनने संबंधी सुविचार स्टीकर का विमोचन भी किया गया। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शांतिलाल पानगड़िया, मुकुनसिंह राठौड़, प्रांतीय कोषाध्यक्ष पारसमल बोहरा, गोविंद प्रसाद सोडानी, गुणमाला अग्रवाल, अमृता उपाध्याय, अरुण बाहेती सहित अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे। 

Share This