गुरुवार, 30 अगस्त 2018

चिकित्सा विभाग जुटा मौसमी बीमारियों के रोकथाम प्रयासों में

खबर - सुरेंद्र डैला 
बुहाना ब्लॉक में टीमों ने की गतिविधियां

बुहाना। मौसमी बीमारियों के खतरे और संक्रमण से बचाव के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोरो से जुटा हुआ है। बीसीएमओ डॉ हरीश यादव ने बताया कि एसडीएम राधिका देवी के निर्देश पर ब्लॉक के सभी संस्थानों के नजदीक में पानी ठहराव वाले स्थानों पर एमएलओ डाला जा रहा तथा एंटी लार्वा एक्टिविज की जा रही है। ताकि डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। बीसीएमओ डॉ यादव ने लोगो से भी अपील की है कि लोग अपने आसपास बरसाती पानी एकत्रित न होने दे। कूलरों का पानी नियमित अंतराल में बदले। डॉ यादव ने बताया कि जहां मौसमी बीमारियों फैलने या होने पर मुझे अथवा नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर सूचित करें।  डॉ यादव ने बताया कि एंटी लार्वा सहित मौसमी बीमारियों से निपटने की गतिविधियां आगामी दिनों में भी जारी रहेगी।

Share This