शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

स्ट्रीट वैण्डर्स कमेटी की बैठक हुई आयोजित

खबर - मनोज मिश्रा 
बिसाऊः-...स्थानीय निकाय विभाग राजसथान जयपुर के आदेशानुसार  आजीविका संरक्षण एवं पथ विकेता विनियम के तहत स्ट्रीट वैण्डर्स चयनित कमेटी की बैठक जिला प्रबन्धक डे-न्यूलम दिनेष कुमार शर्मा  ने नगर पालिका मे आयोजित की। बैठक मे चयनित अधिशाषी  अधिकारी राकेश  कुमार रंगा कि अध्क्षता मे हुई। पार्षद दुर्गाप्रसाद मिश्रा,पार्षद नरमेश्वर लाल परजापत,पुलिस थाना के कनिष्ट अभियन्ता,नगरपालिका के योगेश  कुमार कुमावत,सफाई निरीक्षक न.पा. एवं व्यापार मण्डल अध्यक्ष कैलाश  चेजारा, तथा वैण्डर्स मे काषीराम सैनी,लक्ष्मीकान्त सैनी, राणी देवी उपस्थित थे। बैठक मे वेण्डर्सो को पहिचान पत्र जारी करने,स्ट्रीट वैण्डर्स प्लान तैयार करने,सर्वे,नये नाम जोडनेा व हटाने के लिए नियमो  आदि पर चर्चा की गई। अधिकारी दिनेश शर्मा  ने जानकारी दी कि कुल 55 वैण्डेरो मे से 35 के कागजात ही प्राप्त हुए है। जिनके नही आये है वे 12 अगस्त तक अपने-अपने कागजात जमा करवादे अन्यथा बादमे कोई निर्णय नही किया जायेगा। शर्मा  ने कहा कि इन्हे 2 दिवस का प्रशिक्षण  भी दिया जायेगा। यह भी कहा कि इन लोगो को खाद्य सुरक्षा से भी जोडा जा सकता है। वैण्डर्स के लिए शीतला  चैक,मलसीसर स्टेण्ड,गांधीचैक एवं बाईपास स्थान निर्धरत किये गये हे। उन्होने कहा कि जहां सिर्फ दीवार पडती हो उन्ही  स्थानो पर वैण्डर्स को जगह दी जायेगी। किसी की दूकान  के आगे नही

Share This