Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

करणी सेना सदस्यों की मीटिंग का हुआ आयोजन

खबर -सुरेंद्र डैला 
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की मीटिंग का आयोजन
बुहाना उपखंड में गुरुवार को बलौदा  गांव में  करणी सेना के सदस्यों की  मीटिंग का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता  राजेंद्र सिंह गुड्डा पूर्व मंत्री  राजस्थान सरकार ने की वहीं मुख्य अतिथि के रुप में  राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष  सुखदेव सिंह गोगामेडी राष्ट्रीय करणी सेना के महासचिव मनोहर सिंह  गोरीवाला  विशिष्ट अतिथि के रुप में  जिला अध्यक्ष  लक्ष्मण सिंह शेखावत गोविंद सिंह  करणी सेना उपाध्यक्ष  गिरवर सिंह  बुहाना मंच पर उपस्थित रहे और समाज के प्रबुद्ध  जन्म से  समाज के हित के बारे में वार्तालाप की उसी मौके पर राजेंद्र सिंह गुड्डा ने सभा को संबोधित करते हुए  कहा कि  जो पार्टी समाज के हित की बात करेगी उसी को समाज एकजुट होकर  उसी का साथ देगा  और समाज उस पार्टी से  जुड़कर रहेगा  इस मौके पर  करणी सेना उपाध्यक्ष गिरवर सिंह ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में फैली कुरीतियों  को दूर करने में  जो पार्टी हमारा साथ देगी उसी पार्टी के साथ समाज  एकजुट होकर काम करेगा उसी पार्टी वोट देगा  इस मौके पर आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहे