Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

15 अगस्त को स्टेडियम में मां-बेटी एक मंच पर होंगी सम्मानित

खबर - विकास कनवा 
 उदयपुरवाटी धमोरा। ग्राम एकीकृत स्टेडियम भेड़की में  अपना गांव अपनी मातृभूमि ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मां बेटी को एक मंच पर सम्मानित किया जाएगा। माता सुमन का हिंदी व्याख्याता पद पर चयन होने तथा उनकी बेटी मनीषा के कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 92 .5% अंक हासिल करने पर सम्मानित किया जाएगा। ग्रुप एडमिन राजकुमार सैनी ने बताया कि १५ अगस्त को हैअपना गांव अपनी मातृभूमि ग्रुप की ओर से कई  प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं जिसमें 800 मीटर दौड़ 400 मीटर दौड़ बालिकाएं, रस्साकशी,  मटका दौड़,  बुजुर्गों की दौड़ व कक्षा 10 व 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक हासिल करने वाली गांव की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।