Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पारुल के सर सजा मिस फ्रेशर का ताज

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ - कस्बे के टैगोर कॉलेज में शुक्रवार को मिस फ्रेशर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे पारुल के सर मिस फ्रेशर का ताज सजा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक व निजी शिक्षण संस्थान जिलाध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत थे।  विशिष्ट अतिथि के रूप में एकेडमिक डाइरेक्टर दीक्षा अहलावत मौजूद थी। कार्य्रकम का शुभारंभ अतिथियों ने माँ सरस्वती की फोटो के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। छात्र-छात्रा वर्ग प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम पारुल मिस फ्रेशर और दिपांशु शर्मा मिस्टर फ्रेशर चुने गए। इसी प्रकार सपनम मिस ब्यूटी एवं कान्ता को मिस ब्यूटी टलेंट चुना गया। कार्यक्रम के अन्त में कॉलेज प्राचार्य गजानन्द शर्मा ने सभी का आभार जताया। इस दौरान हरिराम सैनी, मंजू काजला, टैगोर चिल्ड्रेन एकेडमी प्राचार्य अनिल शर्मा ,टैगोर पब्लिक स्कूल प्राचार्य रणधीर काजला ,संतोष सिवानीवाल, विजेन्द्र झाझडिय़ा, राधेश्याम स्वामी, राकेश यादव सहित अन्य स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।