Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जाखल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया पौधरोपण

खबर - राकेश  सोनी 
कोलसिया। पर्यावरण संरक्षण को लेकर जाखल गांव के गोरांदेवी जोधराज सोन्थलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार को पौधरोपण किया गया।डॉ दीपेंद्र बुगालिया के नेतृत्व में जामुन, नींबू, आम,पत्थरचट्टा व,ग्वारपाठा सहित विभिन्न किस्म के औषधीय व छायादार पौधे लगाए गए।इस दौरान डॉ सीपी ढाका, प्रवीण सैनी, कुणाल माथुर, भवानी सिंह, सुरेंद्र मांठ सहित समस्त नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे।