शनिवार, 25 अगस्त 2018

KHETRI-पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री की जब्त

खबर - नरेंद्र स्वामी 
954 जिलेटिन की छडे व 12 दिनो डिटोनेटर भी किए जप्त ।
दो कार्टून लाल वायर व 6 सेफ्टी फ्यूज भी किए जप्त। 
एक आरोपी को भी किया गिरफ्तार।
खेतड़ी  -पुलिस ने अवैध विस्फोटक सामग्री रखने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 954 जिलोटिन की छड़ सहीत भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त कर एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया वही एक आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। एएसपी वीरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि मोड़ी की पहाडिय़ो अवैध विस्फोटक सामग्री रखी हुई है। मुखबीर की सूचना पर एसपी राजेन्द्र गोयल के निर्देश पर सीआई विक्रम सिंह राठौड़ व मेहाड़ा चौकी प्रभारी भीम सिंह के संयुक्त नेतृत्व में ज्ञानसिंह, मनीष, राजकुमार, पृथ्वी व महेश की दो अलग-अलग टीमो का गठन कर मोड़ी स्थित दो लीजो पर दबिश देकर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री मिली। सीआई विक्रमसिंह ने बताया कि कार्यवाही के दौरान मौके से 954 जिलोटिन की छड़े, 12 डिटोनेटर, 6 सैफ्टी फ्यूज वायर, 2 कार्टून लाल वायर बरामद कर मोड़ी निवासी राजपाल सैनी को गिरफ्तार किया। वही दुसरी तरफ लीज मालिक डूमोली निवासी मुकेश शर्मा मौके से फरार हो गया जिसके के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया। सीआई विक्रमसिंह ने बताया कि आरोपी से पुछताछ की जा रही है कि इतनी भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री कहा से मगवाई गई है। इस मामले में कोन कोन लिप्त है इसकी जांच की जा रही है।

Share This