शनिवार, 11 अगस्त 2018

स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर चौधरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया सम्मानित

नवलगढ़ - बाय गांव के रहने वाले स्वतंत्रता सेनानी  रामेश्वर चौधरी जी को राष्ट्रपति भवन में 9 अगस्त के दिन राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद  द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान अगस्त क्रांति के अवसर पर दिया गया।  इस मौके पर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी , उपराष्ट्रपति  वेंकैया नायडू , पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह  के साथ-साथ देश के कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।  रामेश्वर चौधरी  को इससे पहले भी तीन अलग-अलग राष्ट्रपतियों द्वारा राष्ट्रपति सम्मान, एक बार आजादी के रत्न और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के साथ-साथ सैंकड़ों सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। आपको बता दें कि इस समारोह में  रामेश्वर चौधरी जी की बहू, प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष, बाय गांव की सरपंच  तारा देवी  उनके पोते, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश संयोजक और आल इंडिया  कांग्रेस कमेटी के सदस्य  अमित पूनिया  भी उनके साथ मौजूद थे।कार्यक्रम के बाद  रामेश्वर चौधरी जी ने मीडिया से बात करने के दौरान युवाओं और देश के नाम संदेश देते हुए कहा कि आज के युवाओं को अपने दिल में देशभक्ति और समाज सेवा का जज़्बा पैदा करना चाहिए तभी हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सपनों के भारत का निर्माण कर पाएंगे।आपको बता दें कि चौधरी  आज भी 100 साल की उम्र में फ्री चिकित्सा एवं नशा मुक्त शिविर लगाकर समाज की सेवा कर रहे हैं।  चौधरी  को यह सम्मान मिलने के बाद नवलगढ़ वासियों द्वारा उन्हें बधाई संदेश भेजे जा रहे हैं और स्थानीय लोग इसे पूरे नवलगढ़ की उपलब्धि बता रहे हैं।


Share This