Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राज्य सरकार द्वारा सफाई कर्मियों की भर्ती मामले ने पकड़ा तूल

खबर - पवन शर्मा 
भर्ती से वंचित बाल्मीकि समाज ने नगरपालिका में दिया धरना
सूरजगढ़ । राज्य सरकार द्वारा पिछले दिनों हुई नगरपालिकाओं में सफाई कर्मियों की भर्ती के बाद से नगरपालिका क्षेत्र में वंचित रहे वाल्मीकि समाज के लोगो के सामने रोजी रोटी का संकट नजर आने लगा है इसको लेकर सोमवार को वाल्मीकि समाज के दर्जनों पुरुषो व महिलाओ ने सविंदा पर लगाए जाने की मांग को लेकर नगरपालिका परिसर में धरना दिया। समाज के युवा कार्यकर्ता विजय चंदेलिया के नेतृत्व में धरने पर बैठे बाल्मीकि समाज के लोगो ने सफाई कर्मियों की भर्ती से वंचित रहे  वाल्मीकि कि समाज के लोगो को सविंदा पर लगाने की मांग की।विजय चंदेलिया ने बताया की वाल्मीकि समाज पीढ़ी दर पीढ़ी से सफाई कार्य करता आया है। यहां उनके परिवार वर्षो से नगरपालिका क्षेत्र में सफाई का कार्य करते आये है। सफाई कर्मियों में अन्य समाज के लोगो से आने से उनके परिवारों पर रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा कि इस संकट से निकालने के लिए कस्बे में वंचित रहे वाल्मीकि समाज के लोगो को सविंदा पर लगाकर आजीविका के साधन मुहैया कराये जाए। करीब 12 बजे तक चले धरने के बाद धरनार्थियों ने नगरपालिका अध्यक्ष के नाम अपनी मांगो को लेकर पालिका कर्मचारी को ज्ञापन दिया। इस मौके पर देवानंद ,लालचंद ,मंजू देवी ,बिमला देवी ,रेखा ,संगीता ,सुरेंद्र कुमार ,रवि ,अजय चंदेलिया ,निर्मला ,राजेश ,भानी ,मोटिया ,विनोद ,केसरदेव ,गौतम ,बबलू ,फकीरचंद ,विनोद ,राहुल सहित अन्य लोग मौजूद थे।