Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सांवलिया सेठ का झूला दर्शन

खबर - पंकज पोरवाल 
 पाने नोगावां में उमड़ रहे है पदयात्री
मनोकामना पूर्ण होने पर सांवलिया भक्त भेरूसिंह ने मंदिर परिवार को भेंट की एलईडी
 भीलवाड़ा । शहर के उपनगर कि समिप स्थित नोगावां सांवलिया सेठ के दरबार में बड़ी संख्या में पदयात्री व श्रद्धालु ठाकुर जी का झूला दर्शन पाने के लिए उमड़ रहे है। नोगावां सांवलिया सेठ मंदिर प्रबन्ध समिति के संयोजक गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि सावन के मौसम में बरसती फुहारों के बीच झूला खाते सांवलिया सेठ के मनोरम दृश्य को देखने के साथ ही श्रद्धालु पूरी श्रद्धा से सांवलिया सेठ को झुलाने का सौभाग्य प्राप्त कर रहे। बुधवार को मनोकामना पूर्ण होने पर सांवलिया भक्त भेरूसिंह ने मंदिर परिवार को एक एलईडी टीवी भेंट की। इस अवसर पर सभी ने भक्त भेरूसिंह की भेट को सराहते हुए उनपर सदैव सांवलिया सेठ की कृपा बनी रहने की कामना की। सावन के अंतिम दिनों में जिलेभर के श्रद्धालु वहां दर्शनार्थ व पिकनिक मनाने पहुंच रहे है। सभी को दर्शन के बाद सांवलिया सेठ का प्रिय प्रसाद वितरित किया जा रहा है।